नई दिल्ली/डेस्क: आज के डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है छोटी से छोटी जानकारी और मनोरंजन के लिए लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक से लोग आज के समय में लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे है।
वहीं अब ट्विटर ने भी अपने यूजर्स के लिए कमाई करने वाला एक प्रोग्राम शुरू किया है जिससे ट्विटर एक्स के यूजर्स ने कमाई करना शुरू भी कर दिया है। कुछ यूजर्स ने तो कमाई करने के बाद सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए है।
पैसा कमाने के लिए फॉलो करें ये टर्म्स और कंडीशन
ट्विटर एक्स ने कमाई करने वाले प्रोग्राम का नाम Ads रेवेन्यू प्रोग्राम रखा है। इसके लिए जितने भी ट्विटर यूजर्स है उनको कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन को फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपके ट्विटर पर 500 से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए।
इसके अवाला बीते 3 महीनों में आपके अकाउंट पर ऑर्गेनिक 15 मिलियन ट्वीट इंप्रेशन होने चाहिए और तीसरा सबसे मैन आपका ट्विटर अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए। इसके बाद आप भी ट्विटर से लाखों की कमाई कर सकते है।
आज ही ले ट्विटर एक्स सब्सक्रिप्शन प्लान
साल 2023 में ही ट्विटर ने ब्लू टिक को पेड किया। जिसके बाद भारत में वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान मिल रहा है। अगर आप भी ट्विटर से कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। अब दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स के लिए कमाई करने का ये नया सोर्स होगा।
ऐसे विड्रॉ करें पैसा
ट्विटर से कमाई करने के बाद अगर आप उस पैसे को निकालना चाहते है तो आपको मोनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाकर Join and Setup Payouts पर क्लिक करना है। उसके बाद Stripe पर पहुंच जाएंगे जहां आपको पेमेंट सर्विस प्रोवाइड होगी। इसके जरिए ही आप ट्विटर एक्स से कमाए हुए पैसों को निकाल सकते है लेकिन उसके लिए आपके अकाउंट में 50 डॉलर्स होने चाहिए।
रिपोर्ट- विशाल राणा