बिहार: नालंदा के कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे सही सलामत निकाल लिया गया है। करीब 9 घंटें तक जिंदगी और मौत के बीच खड़े शिवम ने जंग जीत ली है। शिवम की उम्र 4 साल बताई जा रही है।
बोरवेल की गहराई 150 फीट है और ये मामला रविवार सुबह करीब 9.30 बजे का बताया जा रहा है। बोरवेल के अंदर बच्चा लगातार रो रहा था, जिसे सुनकर बाहर मौजूद भीड़ भी परेशान थी।
बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप का इस्तेमाल किया गया। बोरवेल के आस-पास खुदाई करके उसे बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा शिवम अपनी मां के साथ खेत में गया था। मां खेतों में काम कर रही थी, इसी दौरान शिवम खेलने लगा और अचानक बोरवेल में गिर गया।