CM नीतीश ने मलमास मेला के उद्घाटन समारोह में लिया हिस्सा

Published
Nitish Kumar
Nitish Kumar

राजगीर/बिहार: राजगीर मलमास मेला के उद्घाटन को लेकर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से राजगीर पहुंचे. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर कुंड पहुंचते ही राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मकुंड में पूजा अर्चना एवं आरती की. ब्रह्मकुंड में आयोजित आरती में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए.

सीएम नीतीश ने भगवान शिव की मूर्ति का किया अनावरण

सीएम नीतीश कुमार ने सरस्वती कुंड में भी भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया. नीतीश ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए बेंगलुरु में महागठबंधन के बैठक का प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने पर कहा कि मुझे राजगीर के मलमास मेला में शिरकत करना था इसलिए मुझे बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर आना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग महागठबंधन में पूरी तौर पर एक साथ हैं और देश हित में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 में महागठबंधन का बहुत अच्छा रिजल्ट होने वाला है और हम लोगों की ताकत को देखकर एनडीए की हालत खराब हो गई है.

केंद्र सरकार का मीडिया पर पूरी तरह से नियंत्रण: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का मीडिया पर पूरी तरह से नियंत्रण है. 2024 में जब बीजेपी से मुक्ति मिल जाएगी तो मीडिया पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करेगी. उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग पुजारी बनकर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. राजगीर के पुजारियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग्रह किया कि ऐसे पुजारियों से आप लोग सावधान रहें और ध्यान रखें. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री पर 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो भला उन्हें और उनकी पार्टी को आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *