साइबर ठग टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर ऐसे करता था ठगी, 10 गुना पैसे होने के लालच में फंसे कई लोग 

Published
Cyber ​​​​thugs used to cheat like this by forming a group on Telegram, many people were trapped in the greed of getting 10 times the money
Cyber ​​​​thugs used to cheat like this by forming a group on Telegram, many people were trapped in the greed of getting 10 times the money

सवाईमाधोपुर। आजकल साइबर ठगों (Cyber Thug) द्वारा ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. बदमाश शातिर जाल बिछाते हैं और लोग उसमें फंसते चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सवाईमाधोपुर के बौंली से सामने आया है, जहां शातिर बदमाश टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है. वह लोगों को 10 गुना पैसे करने का लालच देता था और लोग उसके जाल में फंस जाते थे. 

गिरफ्त में आया आरोपी 

सोशल मीडिया के दौर में आज की युवा पीढ़ी ऑनलाइन क्राइम के जाल में फंसती नजर आ रही है. क्षेत्र में लगातार मिल रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सीओ मीना मीणा (Cyber Crime) के नेतृत्व में बौंली थाना एएसआई रामबाबू गुर्जर ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले को लेकर ऑनलाइन जुआ चलाने वाले 18 वर्षीय बंटी मीणा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एक ग्रुप में 3 से 4 हजार लोग 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने टेलीग्राम (telegram) पर एक ग्रुप बना रखा है. जिसमें 3 से 4 हजार लोग जुड़े हुए हैं. ग्रुप में आरोपी द्वारा एक लिंक डाला जाता है. जिस पर 10 गुना पैसा वापस अदा करने की गारंटी पर सदस्य पैसा लगाते हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि अधिक राशि जीतने वाले ग्रुप मेंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है. वहीं ऐसे ग्रुप में अधिकांश सदस्य छात्र वर्ग से आते हैं. ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है. 

इसको लेकर एएसआई रामबाबू गुर्जर ने बताया कि ओल सट्टा नाम से यह ग्रुप बनाया हुआ है. एएसआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बौंली थाना पुलिस ने खिरनी तिराहे से बंटी पुत्र कमलेश मीणा निवासी बहनोली को डिटेन कर बौंली थाना लाकर गिरफ्तार किया।

(Also Read- Mid Day Meal के नाम पर मिल रही सड़ी गली सब्जी, बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा)