गुना/मध्य प्रदेश: नगर पालिका के चुनाव के बाद से ही अध्यक्ष और पार्षद के बीच तकरार जारी है। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पार्षद टिल्लू रघुवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर बिरयानी के ठेलों से संबंधित अवैध वसूली का आरोप लगाया था।
पार्षद ने बताया था कि स्टेशन रोड पर लगने वाले बिरयानी और अवैध दुकानदारों से पैसा नगर पालिका अध्यक्ष लेते हैं।
वहीं, गुना नगर पालिका ने अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। उसी को लेकर सभी दुकानदार नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के यहां पहुंचे और अपनी बात रखी। और उन सभी दुकानदारों ने बताया की गुना नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर पार्षद ने पैसे लेने के जो आरोप लगाए हैं वह गलत है।
इसी मामले को लेकर जब नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड पर लगे हुए बिरयानी के ठेलों का मामला मेरे संज्ञान में आया था। जिसमें नगरपालिका द्वारा नोटिस जारी कर कर दिए गए हैं। लेकिन अवैध वसूली का आरोप जो लगाया जा रहा है वो निराधार है।
रिपोर्ट – अमित राठौर
गुना, मध्य प्रदेश