यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान, ‘तू-तड़ाक’ पर अखिलेश का CM योगी को जवाब

Published
यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि किसी के पिता के बारे में कोई कहेगा तो दूसरा भी बोलेगा … ये स्वभाविक है… अगर आप परंपरा की बात करेंगे, तो आपने भी कई रीति -रिवाज को नहीं माना है, जिसके बारे में हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं क्यों कि, ‘नेता जी ने हमें ऐसी शि क्षा नहीं दी है’

अखिलेश यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने योगी सरकार के बजट पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25 फीसदी भी खर्च नहीं किया गया है, अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी? अगर आप इनके बजट को देखेंगे तो 2017 से हर साल लगातार बजट कम होते जा रहा है। अब स्थिति ये है कि कई विभागों में सिर्फ 25 फीसदी खर्च किया है।’

उन्होंने कहा, इसका मतलब ये है कि राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी कर रहे हैं या फिर बजट को बड़ा दिखाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं।
इसी पर जवाब देते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनके आर्थिक सलाहकार फेल हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने डी-लॉयड कंपनी के हायर करने पर भी सवाल उठाए कि कैसे 200 करोड़ रुपये देकर। आपको लॉयड जैसी कंपनी हायर करनी पड़ेगी। इनके आर्थिक सलाहाकार कौन हैं जो इन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं।