World Richest Man: Elon Musk एक बार फिर टॉप पर Bernard Arnault को छोड़ा पीछे

Published

दुनियां में दो से तीन नाम ऐसे हैं जो सच में दुनिया खरीद सकते हैं। इस सूची में एक बार फिर से टॉप पहुंच गया है। अपनी 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इलॉन मस्क एक बार फिर अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, वह फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए हैं।

दिसंबर 2022 में मस्क को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में हटा दिया गया था, क्योंकि टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई थी।

बेंगलुरू में एलॉन मस्क की पूजा

एलॉन मस्क का नाम अरबपतियों की सूची में जैसे ही टॉप पर आया। बेंगलुरू में लोगों ने एलॉन मस्क की पूजा की। ये पूजा एसआईएफएफ के पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। क्योंकि कंपनी के पिछले सक्रिय प्रशासकों द्वारा ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया जाता था।

जिसके बाद एलॉन मस्क द्वारा उन्हें निकाल दिए जाने के बाद, एमआरए को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार वापस मिल गया है। इसी खुशी के चलते एसआईएफएफ के लोगों ने जश्न मनाया। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो……..