जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी, 4 की मौत, RPF जवान ने मारी गोली

Published
Firing in Jaipur-Mumbai passenger train, 4 killed, RPF jawan shot dead
Firing in Jaipur-Mumbai passenger train, 4 killed, RPF jawan shot dead

मुंबई। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में आज सुबह करीब 5:30 बजे गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें ASI सहित 4 लोगों की मौत हो गई. ट्रेन में बैठे 3 अन्य पैसेंजर को भी गोली लगी. वहीं मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस रेलवे पुलिस के कॉन्स्टेबल ने गोली मारी, उसका मानसिक गोली।

आरोपी चेतन को लिया हिरासत में, ASI टीकाराम सहित अन्य यह 3 संतुलन ठीक नहीं है. वहीं आपसी कहासुनी के चलते आज सुबह यह घटना हुई. तीन यात्रियों सहित ASI की मौत हो गई. बता दें कि आरोपी चेतन और मृतक एसआई का आपस में झगड़ा हुआ थी. जिसके बाद गोलीबारी हो गई.

घटना के बाद आरोपी चेतन ट्रेन की चैन पुलिंग कर अगले स्टेशन पर उतर गया. वहीं घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाए गए हैं.