नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव होड़ के बीच एक और बड़ी खबर ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. नागरिकता संशोधन एक्ट का असर दिखना शुरू हो गया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सौंपी नागरिकता
आज यानि 15 अप्रैल 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने आज पहले सेट के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र दिया है. आपको बता दें कि यह प्रमाणपत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में सौंपे.
मिलती है भारत की नागरिकता
आपको याद दिला दें कि सीएए के तहत भारत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता प्रदान करता है. वहीं, केंद्र सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक निर्दिष्ट पोर्टल के माध्यम से उनके आवेदन ऑनलाइन संसाधित होने के बाद 14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं।
लेखक- वेदिका प्रदीप