पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया नर्मदा जल पूजन, कलश यात्रा की शुरुआत 

Published
Former CM Kamal Nath performed Narmada Jal Pujan, started the Kalash Yatra
Former CM Kamal Nath performed Narmada Jal Pujan, started the Kalash Yatra

छिंदवाड़ा/मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा में शामिल होने वाले हैं। जिसको लेकर उन्होंने नर्मदा जल पूजन किया। छिंदवाड़ा से कमलनाथ ने नर्मदा जल का पूजन कर कलश यात्रा का आरंभ किया है।

बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 3 दिन का कथा वाचन कार्यक्रम होने वाला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का है प्रोग्राम सांसद नकुल नाथ ने सिमरिया हनुमान मंदिर के पास आयोजित किया गया है।

बता दें कि, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कथा के लिए विशाल पंडाल 15 एकड़ क्षेत्र में लगाया गया है। 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बागेश्वर धाम के कथावाचक का कार्यक्रम होने वाला है। इसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है।

रिपोर्ट –  अनिल सराठे

लेखक – रोहन मिश्रा

(Also Read- रीवा दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ की बैठक)