खनन माफियाओं के खिलाफ हनुमान बेनीवाल का प्रदर्शन

Published
Hanuman Beniwal
Hanuman Beniwal

चाकसू/राजस्थान: खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई व अवैध रूप से बजरी खनन को रोकने की मांग को लेकर जयपुर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थकों को पुलिस ने NH 52 पर स्थित बरखेड़ा टोल प्लाजा पर रोक दिया. बेनीवाल को रोकने से नाराज समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए समर्थकों ने हाईवे पर कचरा जलाकर रोष जाहिर किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया.

प्रशासन ने काफिले को रोका

मामले को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हनुमान बेनीवाल को बातचीत के लिए बुलाया. अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ सरकार से वार्ता के लिए जयपुर रवाना हो गए. दरअसल, RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के विधायक और हजारों समर्थकों के साथ जयपुर घेराव के लिए जा रहे थे. पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास बेनीवाल और उनके काफिले को रोक दिया.

बेनीवाल समर्थकों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान बेनीवाल और उनके समर्थकों को रोकने से समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने हाईवे पर कचरा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बेनीवाल भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की कई किलोमीटर तक कतार लग गई. जाम में एम्बुलेंस समेत कई वाहन फंस गए. करीब डेढ़ घंटे तक यहां जाम की स्थिति बनी रही.

बातचीत के बाद निकला हल

डीसीपी योगेश गोयल ने बेनीवाल से बातचीत की. बातचीत के बाद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.

रिपोर्ट: कैलाश गुर्जर

लेखक: आदित्य झा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *