Weather Update: देश में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, उत्तरी इलाका जहां भीषण हीटवेव से झुलस रहा है, वहीं हिमालय के इलाके और उत्तर पूर्व के कुछ राज्य जबरदस्त बारिश का सामना कर रहे हैं। इस बार निर्धारित समय से तीन दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी थी . अब मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने के अंत तक मानसून की चाल धीमी ही रहेगी, लेकिन अगले महीने की शुरुआत में यह रफ्तार पकड़ लेगा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 18 जून से 19 जून तक उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और बिहार में भी भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। 18 जून को जम्मू कश्मीर, उत्तर मध्य प्रदेश में और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और उत्तरी राजस्थान में 18-19 जून तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
लेखक – आयुष राज