नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल, जिन्हें AAP ने राज्यसभा भेजा था, भाजपा से प्रतिक्रिया या बयान के लिए स्क्रिप्ट लेती हैं। पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि मालीवाल को राज्यसभा में बने रहने का इतना ही शौक है, तो उन्हें भाजपा से टिकट लेना चाहिए।
दिलीप पांडे ने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल को तुरंत राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि वह जिस पार्टी के टिकट से चुनकर आई हैं, उसके प्रति वफादार नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मालीवाल राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की नुमाइंदगी करते हुए भी भाजपा के अनुसार काम करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में बने रहना है, तो वह भाजपा से राज्यसभा का टिकट लें और उसी के अनुसार काम करें।