यूपी विधानमंडल में CM योगी ने ‘सांड’ को लेकर अखिलेश यादव की ली चुटकी, शिवपाल सिंह से बोले- समझाइए फिर अपने भतीजे को…

Published

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: यूपी विधानमंडल (UP Legislature) के मानसून सत्र के आखिरी दिन (11 अगस्त) सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Gov.) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने करीब 1 घंटे तक भाषण दिया और अलग-अलग मुद्दों के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की।

लेकिन सबसे ज्यादा मुद्दा यूपी में सांड (Bull) को लेकर देखने को मिला। यूपी विधानसभा में सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को ट्रोल किया, जिस पर विधानसभा में मौजूद विधायक ठहाके मारकर हंसने लगे।

अखिलेश यादव ने पहले सांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद योगी ने कहा हम सांड को नंदी बाबा मानकर पूजा करते हैं, फिर उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से पूछा कि क्या आप पूजा नहीं करते। तब शिवपाल ने सिर हिलाकर कहा हां, जिसके बाद योगी ने कहा- समझाइए फिर अपने भतीजे को… योगी के चुटकी लेने पर विधानसभा में मौजूद विधायक और मंत्री हंसने लगे।