India won Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए चीन को फाइनल में 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है। बता दें, यह पांचवीं बार है जब भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
भारत के हिस्से गोल्ड, तो चीन को मिला सिल्वर मेडल
पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में शानदार गोल करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई, जो अंत तक कायम रही और जीत भारत ने अपनी नाम की।
बता दें, मैच का एकमात्र गोल भारतीय खिलाड़ी जुगराज ने किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल 25 गोल सेमीफाइनल तक किए थे। वहीं, चीन ने सिर्फ 10 गोल किए। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 मैच में भारत ने गोल्ड, चीन ने सिल्वर और पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पाकिस्तान ने 5-3 से कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराया।