नई दिल्ली/डेस्क : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शादी समारोह में ड्राई-आइस को बर्फ समझकर खाने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, शादी में ड्राई-आइस का इस्तेमाल मटको से धुंआ निकालने के लिए किया गया था. इस्तेमाल करने के बाद उसे खुले में फेंक दिया गया, जिसके बाद कई बच्चों ने उसे बर्फ समझ कर निगल लिया. जिसके बाद से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि बच्चा एक शादी में अपने परिवार के साथ आया था. इसी बीच बच्चे ने शादी समारोह में रिसेप्शन के समय गलती से ड्राई आइस खा लिया, जिसके बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
लेखक: रंजना कुमारी