भरतपुर/राजस्थान: पुलिस थाना बरसाना और एसओजी मथुरा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को उत्तर प्रदेश की सीमा से किया गिरफ्तार। पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि बरसाना चौकी का हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर बदमाश किसी संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में है, बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल से कामां राजस्थान बॉर्डर से नंदगांव उत्तर प्रदेश सीमा की ओर आने वाले है।
इस सूचना के बाद बरसाना पुलिस ने क्षेत्र की भ्रमणशील एसओजी टीम को सूचना दी और दोनों ही टीम कामां राजस्थान बॉर्डर पर छिपकर बदमाश के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद सामने से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखविर ने इशारा करके बताया कि यह वहीं बदमाश है। ‘
जैसे ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस वालों के करीब आया तो पुलिस टीम ने उसको चारों तरफ से घेर लिया, अपने आप को पुलिस से घिरा देख हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर अंधाधुन फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली मारी, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिस्ट्रीशीटर के पास से मिली चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, 315 बोर मे और 3 अदद ज़िंदा कारतूस पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस किए बरामद, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बरामद की गई सभी चीजों के साथ हिरासत में लिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई करनी शुरू कर दी।
भरतपुर, राजस्थान
रिपोर्टर: हरिओम मीणा