किआ (Kia) ने भारत में EV9 लॉन्च की, जल्द शुरू होगी ग्लोबल मार्केट में EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की शिपिंग

Published
Kia EV9
Kia EV9

दिल्ली: नई किआ (Kia) सेल्टॉस की पहली यूनिट के प्रोडक्शन के साथ ही किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में 10 लाख यूनिट गाड़ियों के प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया और कंपनी ने महज 4 वर्षों में यह माइलस्टोन हासिल कर लिया है.

किआ (Kia) जल्द EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की शिपिंग शुरू करेगी

हाल ही में हुंडई ग्रुप के स्वामित्व वाली साउथ कोरियाई ऑटो दिग्गज ने अपने देश में EV9 लॉन्च किया है. साथ ही ऑटोमेकर ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की शिपिंग शुरू करेगी. दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा किआ इंडिया द्वारा संकेत दिए जाने के तुरंत बाद आई है कि वह 2025 तक EV9 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इस महीने की शुरुआत में भारत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के अनवील के दौरान ऑटोमेकर ने कहा था कि वह तीन नई कारें लाएगी. वहीं, 2025 तक देश में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे.

भारत में किआ (Kia) का प्रोडक्ट प्लान ?

किआ की भारत प्रोडक्ट स्ट्रेटजी के बारे में बोलते हुए ऑटोमेकर ने कहा है कि उसका टारगेट EV9 और एक अन्य इलेक्ट्रिक कार के साथ कार्निवल एमपीवी को भी भारत में लाना है, इसके अलावा कंपनी जल्द ही सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत की घोषणा करने वाली है, जिसे इस महीने की शुरुआत में भारत में अनवील किया गया है, इस साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है.

भारत में किआ (Kia) इलेक्ट्रिक कारों की बंपर डिमांड

Kia EV6 भारत में भी उपलब्ध है, यह देश में ऑटोमेकर की पहली इलेक्ट्रिक कार है, कुल मिलाकर ऑटोमेकर के लिए EV6 और EV9 की थोक बिक्री 10,554 यूनिट थी, किआ का कहना है कि यह उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की उच्च विकास क्षमता को दर्शाता है, अकेले 2023 में किआ EV6 और EV9 मॉडल की 56,000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं.

EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियां

इस कार में लेवल 3 अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देखने को मिलेंगे. किआ की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम सीट और साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी.