देहरादून/उत्तराखंड: देव भूमि में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए, उत्तराखंड प्रशासन ने दो दिन तक चारधाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है। रविवार रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है। जिसकी वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी, नंदप्रयाग, हाथी पर्वत मारवाड़ी और छिनका के पास सड़के पूरी तरह से मलबे में तबदील हो चुकी हैं।
भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ा
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसका एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में गंगा का ऐसा विशाल रूप देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैदानी क्षेत्रों में गंगा का क्या रूप होगा।
भूस्खलन से हुआ भारी नुकसान
उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश से देव भूमि में हुए भूस्खलन पर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एएनआई से बात करते हुआ कहा कि, “पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।”
चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सड़के पहाड़े से खिसकर आये मलबे से पूरी तरह ढक चुकी हैं।