महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Published

नई दिल्ली/डेस्क: महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले की पुलिस और सेना की ज्वाइंट टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 40 कॉम्बैट यूनिफॉर्म (सेना की वर्दी) बरामद की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स के तार दिल्ली और राजस्थान से जुड़े हैं. ज्वाइंट टीम अब यूनिफॉर्म के खरीदारों तक पहुंचने की प्रयास कर रही है.

महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों की टीमों ने मिलकर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सेना के नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स के पास से एक कार में 40 कॉम्बैट यूनिफॉर्म बरामद किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स राजस्थान और नई दिल्ली से भी तार जुड़े हुए हैं. फिलहाल सेना और पुलिस मिलकर इस बात की जांच कर रही है कि आखिर नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म का खरीददार कौन और इसके पीछे उसकी क्या मंशा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने अपने बयान में कहा कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नासिक जिले का रहने वाला है. जब उससे पूछताछ की गई, तो आरोपी ने बताया कि वह बिना वैलिड लाइसेंस के सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म को बेचने के लिए लेकर आया था.

जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना दिल्ली और राजस्थान से जुड़ा हुआ है. दक्षिणी कमान, सैन्य खुफिया, पुणे द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर शुक्रवार को अहमदनगर में भिंगार पुलिस ने आनंद नगर, नासिक के निवासी सुरेश खत्री को गिरफ्तार किया, जिसके अहमदनगर कैंट परिसर से नए पैटर्न की 40 नकली काम्बैट यूनिफार्म पाई गई.

लेखक: इमरान अंसारी