नाहन-रेणुका-हरिपुरधार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग ठप्प, पर्यटकों समेत फंसे स्थानीय लोग

Published

नाहन/हिमाचल प्रदेश: नाहन-रेणुका-हरिपुरधार मुख्य मार्ग पिछले 2 दिनों से भारी बरसात के चलते ठप होकर रह गया है। मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित होने के चलते जहां स्थानीय लोग परेशानियां झेल रहे हैं तो वही नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए किसान व मार्ग पर फंसे पर्यटक मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मार्ग के बंद होने के चलते पर्यटक बीच रास्ते में फंसे हैं तो वही नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए निकले किसान मार्ग अवरुद्ध होने के चलते मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

मार्ग पर फंसे पर्यटकों ने मीडिया को दी जानकारी

मीडिया को जानकारी देते हुए मार्ग पर फंसे पर्यटकों समेत किसानों ने बताया कि, मार्ग बीते 2 दिनों से ठप है भारी बरसात के चलते मार्ग पर कई स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ हैं।  लाखों रुपए के टमाटर समेत अन्य नगदी सब्जियां वाहनों में लोड मार्गो पर फंसी है। समय पर मंडियों तक न पहुंचने के चलते उनको अपनी नकदी फसलों के खराब होने की चिंताएं सता रही तो दूसरी और यहां से माता रेणुका जी व मां भंगयाणी मंदिर को जाने वाले पर्यटक भी रास्ता खुलने के लिए बीच मार्ग पर टकटकी लगाए बैठे हैं। मार्ग पर फंसे लोगों का आरोप है कि कई जगह विभाग की लापरवाही व मार्ग को खोलने के लिए कार्य देरी से शुरू करना भी यहां फंसे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना।

युद्ध स्तर पर चल रहा मार्ग खोलने का काम

उधर मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के वर्क इंस्पेक्टर नरेश चौहान ने बताया कि, 2 दिनों से भारी बरसात के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है मार्ग को खोलने के लिए आधा दर्जन जेसीबी मशीनें लगाकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है उन्होंने उम्मीद जताई कि आज शाम तक अगर मौसम साफ रहता है तो मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले पर्यटकों समेत किसानों व स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए इसको लेकर विभाग प्रयासरत है।

लेखक: विशाल राणा