Manipur Woman Paraded Video:मणिपुर हैवानियत मामले में आरोपी की तस्वीर आई सामने

Published

नई दिल्ली: मणिपुर से आई हैवानियत की तस्वीरों को जिसने भी देखा वो सन्न रह गया। एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे थे, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। वैसे तो ये घटना दो महीने पुरानी बताई जा रही है।

लेकिन इसका वीडियो आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और उसके बाद शुरू हुई जॉच। महिलाओं को नग्न अवस्था में जिन हैवानों ने घुमाया उनमें से एक जिस पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है। वो अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसका नाम पेची अवांग लीकाई के हुइरेम हेरोदास मेइतेई है और अब उसकी हिरासत में तस्वीर भी सामने आ चुकी है।