चित्तौड़गढ़ l राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Rajasthan State Child Rights Protection Commission) के सदस्य राजीव मेघवाल आज चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यालय पर संचालित हो रही बाल आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों और महिला एवं बाल चिकित्सालय में संचालित हो रहे एसएनसीयू (SNCU), एमएनसीयू (MNCU) और एमटीसी (MTC) वार्डो का निरीक्षण किया.
उन्होंने शिशु रोग चिकित्सक डॉ. राजीव से सभी वार्डों में शिशुओं और प्रसूताओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली. निरीक्षण के बाद बाल संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर आंगनवाड़ी केंद्रों और कुछ विद्यालयों में जाकर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और शिक्षा के बारे में फीडबैक लिया.
मेघवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर खामियां पाई गई थी, जिन्हें दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं महिला एवं बाल चिकित्सालय में एसएनसीयू, एमएनसीयू एमटीसी सहित कई अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. जिसमें सुविधाएं संतोषप्रद पाई गई है.
बता दें कि मेघवाल के निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, सीपी जीनगर, सीमा भारती गोस्वामी, नीता लोठ, शिव दयाल सिंह भी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी)
(Also Read- कहर बनकर टूटी बिजली, एक ही दिन में दो हादसे, दो लोगों सहित 4 भैंसों की मौत)