रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर मोदी मंत्रिमंडल की अहम बैठक, लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर होगी चर्चा

Published
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली/डेस्क: संसद के विशेष सत्र को लेकर 18 जून यानी आज शाम 5 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर मोदी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक में संसद सत्र, लोकसभा स्पीकर के चुनाव और डिप्टी स्पीकर के चयन पर भी चर्चा होगी।

NDA के सहयोगी दलों के नेता होंगे शामिल

बता दें, इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान और ललन सिंह के साथ कई वरिष्ठ मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें, बीजेपी ने एनडीए के सहयोगी दलों और विपक्षी दलों के साथ लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव पर आम सहमति बनाने की ज़िम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है।

लेखक-प्रियंका लाल