पीएम मोदी ने कविता से जीता सबका दिल, लालकिले पर कुछ इस अंदाज में सुनाई…

Published

नई दिल्ली: 77वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कविता के माध्यम से देशवासियों को संदेश दिया कि आप दुनिया में कैसे भारत का मान बढ़ा सकते हैं। पीएम मोदी ने भारत के लोगों को अपना परिवार बताते हुए स्वतंत्र दिवस की आर्दिक शुभकामनाएं दी।

पीएम की कविता, देश के नाम

चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान…. जग में बढ़ाओ देश का नाम- प्रधानमंत्री मोदी