बदायूं/उत्तर प्रदेश: जनपद बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरेन कस्बे से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसनें लोगों को हिलाकर रख दिया। इस खबर के बाद से ऐसे मां-बाप चिंता में हैं, क्योंकि रिहायसी इलाकों में बंदरों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बगरेन कस्बे में बंदरों के आतंक का एक मामला सामने आया है। जहां बंदरों के द्वारा डाला गया विषाक्त पदार्थ के पाउच को खेल रहे बच्चों ने चूरन समझ कर खा लिया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरे बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि पूरा मामला जनपद बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरेन कस्बे का है, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे; बंदर ने एक पाउच कहीं से लाकर डाल दिया। वहीं, घर में खेल रहे दो बच्चों ने चूरन समझकर पाउच फाड़कर खा लिया। जिसके बाद बच्चों की तबियत खराब हो गई।
जब परिजनों को बच्चों के द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी हुई, तो बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक बच्चों की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है।