शिमला: हिमाचल प्रदेश के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर छिड़े विवाद (Sanjauli Mosque controversy) पर मुख्यमंत्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इससे पहले संजौली में लोगों ने मस्जिद के अवैध हिस्सों को गिराने को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हिन्दू पक्षों और प्रशासन के बीच बैठक में बात नहीं बनने के चलते हुआ। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।
मुस्लिम समुदाय ने अवैध हिस्से को ध्वस्त की करने की रखी मांग
मस्जिद विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार (12 सितंबर) को स्थानीय मुस्लिम कल्याण समिति ने नगर निगम आयुक्त से मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को सील करने की अपील की। अपने प्रस्ताव में मुस्लिम कल्याण समिति ने मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की मांग भी की। निगम आयुक्त से मुलाकात के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से मस्जिद के इमाम और वक्फ बोर्ड तथा मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।
अवैध निर्माण पर हमारी सरकार कार्रवाई के लिए तैयार: सीएम
वहीं, इस मामले (Sanjauli Mosque controversy) में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, उस पर हमारी सरकार कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
-गौतम कुमार