सासंद किरोड़ी ने विपक्ष पर साधा निशाना, सीएम गहलोत को भी लिया आड़े हाथ

Published
MP Kirori targeted the opposition, also took a dig at CM Gehlot
MP Kirori targeted the opposition, also took a dig at CM Gehlot

जयपुर। संसद के मानसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर आज विपक्षी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे. विपक्ष के इस कदम को लेकर राजस्थान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा. 

सासंद किरोड़ी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राज किया है…जमीन से लेकर आसमान तक भ्रष्टाचार किया है और जिस मणिपुर को लेकर हंगामा किया जा रहा है, उस पर गृहमंत्री जिम्मेदारी से बयान देने के लिए तैयार हैं. लेकिन एक अलग माहौल विपक्ष बना रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने आज सीकर दौरे पर किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की. इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट को लेकर सांसद किरोड़ी ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ना जाना तमाम किसानों का अपमान है और पीएम मोदी का अपमान है. 30 मिनट के प्रोग्राम में अगर 3 मिनट भी बोलने को मिल रहे हैं तो वह भी काफी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की पैर की चोट को लेकर और लाल डायरी को लेकर भी निशाना साधा।

(Also Read- पीएम मोदी के सीकर दौरे से पहले गरमाई सियासत, पीएमओ ने कार्यक्रम से हटाया सीएम गहलोत का संबोधन)