फिर पाक की नापाक हरकत, BSF ने किया पाकिस्तानी ड्रोन ढेर

Published

रायसिंहनगर/राजस्थान: आए दिन पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आती रहती हैं। हमारा पड़ोसी मुल्क अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियां करता रहता है, और हर बार हमारे सुरक्षाबल उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं। फिर एक बार रायसिंहनगर में सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी के नापाक कोशिश को नाकाम किया है।

सीमा सुरक्षा बल ने 19-20 जुलाई की रात सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। BSF के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जांबाज हरकत में आ गए। BSF ने ड्रोन दिखते ही तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया।

देर रात गिराए गए ड्रोन की जब सुबह तलाशी ली गई तो हेरोइन के 3 पैकेट्स और एक पाकिस्तानी ड्रोन मिले। इस ऑपरेशन में बरामद किए गए 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन का वजन लगभग 2.3 किलोग्राम है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ लाख रुपये आंकी गयी है। BSF बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए संबंधित एजेंसी को सुपुर्द करेगी।

बता दें कि, इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा ऐसी नापाक हरकत सामने आती रही हैं। लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग और सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा हैं।

रायसिंहनगर, राजस्थान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *