Parag Milk Price Hike: आम जन को एक बार फिर से मंहगाई का जोरदार झटका लगा है। मदर डेयरी और अमूल के बाद अब पराग ने भी दूध को दाम में बढ़ोतरी कर दी है। पराग ने पराग गोल्ड और पराग टोंड दोनों के दाम में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दिया है।
आज से पराग दूध के दाम में इजाफा
दाम बढ़ाने के बाद अब पराग गोल्ड का एक लीटर दूध 66 रुपए में नहीं 68 रुपए में मिलेगा और पराग टोंड दूध 54 रुपए की जगह 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी के द्वारा दूध के दाम में की गई बढ़ोतरी आज यानी 14 जून 2024 शाम से लागू हो जाएगी।
आधे लीटर दूध में 1-1 रुपए का इजाफा
पराग गोल्ड और पराग टोंड के आधे लीटर वाले दूध में 1-1 रुपए का इजाफा किया गया है। दाम बढ़ाने के बाद अब आधे लीटर का पराग गोल्ड 30 रुपए की जगह 31 रुपए में मिलने वाला है और पराग टोंड दूध 27 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगा।
लेखक: रंजना कुमारी