Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का अब आखिरी चरण चल रहा है जिसको लेकर सभी दल जोर शोर से लगी हुई हैं। बीजेपी की नज़र इस बार बंगाल पर ज्यादा है यही कारण है कि बीजेपी बंगाल की हर सीट पर पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। इसी बीच पीएम मोदी आज जादवपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने इस रैली से टीएमसी पर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने रैली से टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि, , “TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती।TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके।”
लेखक – आयुष राज