गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत और CM योगी की मुलाकात, संघ के विस्तार और BJP के खराब प्रदर्शन पर हो सकती है चर्चा

Published
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली/डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोखपुर में मुलाकात कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद पहली बार यूपी के सीएम और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बची मुलाकात हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच संघ के विस्तार और बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर बातचीत हो सकती है। बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पिछले तीन दिनों से गोरखपुर में ही हैं।

लोकसभा चुनाव में BJP का यूपी में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। जहां बीजेपी का लक्ष्य था लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभी सीटों में से 75 सीटें जीतने का लेकिन वहीं पार्टी 33 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

लेखक-प्रियंका लाल