Sagar Wall Collapse: सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा, 9 बच्चों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

Published
Sagar Wall Collapse
Sagar Wall Collapse

Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar Wall Collapse) में एक दीवार गिरने से हादसा हुआ। दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। खबरों के मुताबिक, शाहपुरा में मंदिर के पास लोग पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान दीवार गिरा और बच्चे घटना के शिकार हो गए।

सीएम ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

मध्य प्रदेश के सागर में पार्थिव शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर 50 साल पुराने मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 4 बच्चे घायल है। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया और साथ ही परिवार को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

स्कूल के छात्र थे मौजूद

सागर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा इलाके में हरदोई शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी शिवलिंग बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। मंदिर के जिस परिसर में विद्यार्थी बैठकर भगवान के शिवलिंग को बना रहे थे उसी के पास मल्लू कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति का मकान था जो कि काफी पुराना था।

9 बच्चों की दर्दनाक मौत

इस मकान की दीवार तेज बारिश की वजह से कमजोर पड़ गई थी, जिसके ढह जाने से यह हादसा हुआ। दीवार की चपेट में आने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए।

मरने वाले बच्चों में इनकी हुई पहचान

रविवार का दिन होने की वजह से सागर में स्कूलों की छुट्टी थी। इसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिवलिंग बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम है – उनमें दिव्यांश, वंश, नितेश, ध्रुव, दिव्यराज, सुमित प्रजापति, खुशी, पर्व विश्वकर्मा नाम के मासूम शामिल हैं। वहीं, घायलों में कुछ बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए है।

यह भी पढ़ें: Korba – Visakhapatnam Express- कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, दमकल ने पाया काबू