Stock Market : अमेरिकी चुनावों के बीच सेंसेक्स 600 अंक से चढ़ा, निफ्टी में भी 200 अंकों का उछाल

Published

नई दिल्ली। अमेरिकी चुनावों के बीच भारतीय शेयर बाजार(Stock Market)में तेजी देखने को मिल रही है. BSE सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया तो NSE निफ्टी 100 अंक से अधिक चढ़ गया.बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला.

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

Stock Market सुबह 10:07 बजे, सेंसेक्स 80,093.19 पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के बंद से 616.56 अंक यानी 0.78% ऊपर है, जबकि उसी समय निफ्टी 24,410.15 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 196.85 यानी 0.81% ऊपर है.

ये भी पढ़ें : US Presidential Election : 37 राज्यों के नतीजों के बाद ट्रंप बहुमत से 40 सीट दूर, कमला हैरिस की भी हो रही वापसी

बता दें कि कल सेंसेक्स 694.39 अंक यानी 0.88% की बढ़त के साथ 79,476.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 217.95 अंक यानी 0.91% की बढ़त के साथ 24,213.30 पर पहुंचा था .

इन शेयरों में उछाल

Share Market में आई तेजी के बीच कई शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

  • HCL Tech Share – 2.24%
  • Infy Share -2.03%
  • SunPharma Share -1.62%
  • Bajaj Finserv-1.28%
  • Dixon Share -4.76%
  • RVNL Share -3.59%
  • IRCTC Share -3.44%
  • CCL Share -8.97%
  • Kaynes Share -6.14%
  • NwtWeb Share -5.08%

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *