दिल्ली- दिल्ली में रविवार को देर शाम कुछ अज्ञात लोगों ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव कर दिया। हालांकि उस वक्त असदुद्दीन ओवैसी वहां मौजूद नहीं थे। घर के पिछले दरवाजे के पास पार्किंग वाले क्षेत्र में पत्थर मिले हैं। हमले के बाद ओवैसी ने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। ओवैसी का घर दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित है।
खिड़किया हुईं क्षतिग्रस्त
ओवैसी ने बताया कि मैं कल रात 11:30 बजे घर लौटा तो मेरे घरेलू सहायक ने मुझे इस घटना की जानकारी दी। कुछ बदमाशों के समुह ने करीब शाम 5:30 बजे मेरे बंगले पर पत्थर फेंके। इससे घर की खिड़कियां टूट गई हैं। ओवैसी ने तत्काल इसकी सुचना संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दी थी।
घर के बाहर PCR वैन तैनात
इस हमले के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने उनके घर के बाहर PCR वैन तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हम सबुत इक्ट्ठा कर इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
मेरे आवास पर यह चौथा हमला
ओवैसी ने कहा कि मेरे दिल्ली वाले घर पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद से यह मेरे घर पर चौथा हमला है। उन्होंने कहा कि ये घटना एक हाई सिक्योरिटी वाले जोन में हुई है, ये चिंताजनक है। मेरे घर के आस-पास पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे बदमाशों तक पहुंचा जा सकता है। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।