सुमित कुमार ने जल संरक्षण के लिए किया बेहतर कार्य, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

Published

अंबाला/हरियाणा: अंबाला के गांव आनंदपुर जलबेड़ा के सुमित कुमार ने जल संरक्षण के लिए बेहतर कार्य किया। जल की बचत करते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक किया, उनकी इसी कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर स्वतंत्रता दिवस पर जल ही जीवन मिशन के तहत 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सुमित कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

इसको लेकर जहां एक ओर स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है तो वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसे अंबाला के लिए एक बड़ी उपलिब्धी मान रहे हैं।

सुमित कुमार की नियुक्ति साल 2015 में बतौर पंप ऑपरेटर के पद पर  हुई थी। अपने कार्य को लेकर सहज और ईमानदारी से कर्तव्य निभाते हुए जल संरक्षण पर वह कार्य करते है। वह ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्य है जब भी ग्राम सभाओं का आयोजन होता है उसमें अपनी उपस्थिति देते है तथा लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते है।

सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें गत दिवस जब पता चला कि 15 अगस्त पर उन्हें व उनकी पत्नी पूजा को दिल्ली बुलाया गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

उन्होंने कहा कि, “जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। वे ट्यूबवेल चलाने के साथ-साथ डोजर चलाकर पेयजल में क्लोरीन की उपस्थिति को देखने के लिए गांव के अलग-अलग घरों से पानी के नमूने लेते है।

सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त हो इसके लिए सुमित लगातार कार्य कर रहे है। अगर सैंपल में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसकी जानकारी कनिष्ट अभियंता को भी दी जाती हैं।”

सुमित की पत्नी पूजा ने बताया कि, उनके पति को दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके व गांव के लिए गर्व की बात है। उनके पति ने जल जीवन मिशन के लिए कार्य किया तथा ग्रामीणों को समझाया कि जल को व्यर्थ न बहाएं। पूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए बेहतरीन योजनाएं बना रहे है। वह उनके कार्यों की सराहना करती है।

रिपोर्ट-पीयूष जैन

अंबाला, हरियाणा