भारत-पाक सीमा पर उड़ रहा था संदिग्ध ड्रोन, सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग कर गिराया, 4 पैकेट्स हेरोइन बरामद 

Published
Suspected drone flying on Indo-Pak border, Border Security Force fired and shot it down, 4 packets of heroin recovered
Suspected drone flying on Indo-Pak border, Border Security Force fired and shot it down, 4 packets of heroin recovered

श्रीगंगानगर। सीमा सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से हेरोइन बरामद की है. एसएसबी ने यह कार्रवाई बीती रात श्रीकरणपुर सेक्टर में की. दरअसल श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जिस पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया.

ड्रोन की जांच करने पर पीली टेप से लिपटे संदिग्ध 3 पैकेट्स बरामद किए, जिनमें हेरोइन भारी हुई थी. इसके बाद सुबह दोबोरा क्षेत्र की तलाशी ली गई तो एक हेरोइन का पैकेट और मिला. एसएसबी के इस ऑपरेशन के तहत कुल 4 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन के बरामद हुए, जिनमें लगभग ‌10.85 किलोग्राम हेरोइन भरी हुई थी. 

53 करोड़ कीमत की हेरोइन बरामद 

बता दें कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 53 करोड़ रुपए आंकी गयी है. वहीं सीमा सुरक्षा बल ने बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द कर दिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास किए गए थे. जिन्हें भारतीय सेना ने नापाक साबित कर दिया.

महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ के निर्देशन में लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में 20 जुलाई 2023 को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कार्रवाई की. जिसमें रायसिंहनगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन और 2.30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

(Also Read- एसओजी और बरसाना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार)