नई दिल्ली/डेस्क: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुए अभद्रता के मामले में अब बीजेपी के नेताओं और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।
बता दें, बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वाति मालीवाल से जुड़ी घटना को लेकर जांच की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेखक-प्रियंका लाल