Swati Maliwal Case: दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अब एक नया मोड आया है। स्वाति मालीवाल ने INDIA ब्लॉक के नेताओं को पत्र लिखा, और सबसे मिलने का समय माँगा है। इसकी जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है।
स्वाति मालीवाल का आरोप CM आवास पर उनके साथ हुई बदसलूकी
बता दें, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी हुई है। साथ ही सीएम के पीए विभव कुमार द्वारा उन्हें पीटा गया है। जिसके बाद मुख्य आरोपी विभव कुमार को हिरासत में लिया गया। अभी विभव कुमार न्यायिक हिरासत में हैं।
लेखक-प्रियंका लाल