India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के मैच पर देशभर की नज़रें टीकी रहती हैं। 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद देश की धड़कन मानों जैसे थम सी गई, सभी को ऐसा लगा कि टीम इंडिया हार का सामना कर सकती है। लेकिन वहीं गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को जीत हासिल करवाई।
इस टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास
ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने टी20 मैचों में 120 रन से छोटे स्कोर को डिफेंड किया है। बता दें, भारत की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में यह सातवीं जीत है। ऐसे में भारत टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक विरोधी को 7 बार हराने वाला पहला देश बन गया है। जानकारी के लिए बता दें, इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है।
लेखक-प्रियंका लाल