Viral Video: वैसे अभीतक आपने नल (Hand Pump) से पानी ही निकलते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली बार है जब नल से दूध जैसा कुछ पदार्थ निकल रहा है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा है और आप इसको अच्छे से समझना चाहते हैं कि आखिर मामला क्या है, तो इसके लिए ये वायरल वीडियो देखनी होगी। जिसमें कई लोग नल पर भीड़ लगाए हुए नल से दूध जैसा कुछ पदार्थ बोतलों और पॉलिथीन में भरकर घर लेकर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप शायद समझ पाएं, कि आखिर मामला क्या है?
इस वीडियो को @Nirmalpanday15 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखर हैरान हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को इस तरह से पानी भरता देख कुछ एक्स यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि चुना पत्थर का पानी है, तो वहीं दूसरा लिखता है कि इसे इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसमें खतरनाक केमिकल हो सकता है। जो लोगों के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है।
जब इसकी सूचना इलाके के अधिकारियों को मिली तो संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और हैंडपंप का निरीक्षण किया और पाया कि नल के ऊपर जो प्लास्टर का फर्श था वो टूट चुका है और उसमें नाली से खुला पानी उसके अंदर जा रहा है। हो सकता है कि कोई किसी तरीके के पदार्थ इसमें घुलकर आ रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी पानी की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी