22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटा ‘तारा सिंह’, पहले ही दिन ‘गदर 2’ तोड़ सकती है कई बड़े रिकॉर्ड!

Published
Image Source: Twitter/Gadar_Official

नई दिल्ली/डेस्क: साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ ने उस वक्त खूब धमाल मचाया था। सनी देओल के ‘तारा सिंह’ वाले किरदार ने लोगों के दिलों पर राज किया है। पाकिस्तान में जाकर तारा सिंह का हैंडपंप उखाड़ना और वहां से अपनी पत्नी सकीना को वापिस लाना इन सब सीन्स को आज तक दर्शक भूल नहीं पाए है।

एक बार फिर से तारा सिंह 22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट आया है। जी हां आज ‘गदर 2’ ने बड़े पर्दे पर अपनी दस्तक दे दी है। दर्शकों काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था जो आज पूरा हो गया है।

22 साल पहले जो प्यार गदर को मिला था इस बार गदर 2 को उससे भी ज्यादा मिलने वाला है। इसका अंदाजा फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। ‘गदर 2’ के टिकट की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म इस साल सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है।

खतरे में ‘पठान’ का रिकॉर्ड

‘गदर 2’ आज रिलीज हो चुकी है और अब बॉक्स ऑफिस पर ये धमाल मचाने के लिए तैयार है।  उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले दिन की कमाई के मामले में ‘गदर 2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

इस साल पठान ने 57 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था। अब देखने वाली बात होगी की सनी देओल की गदर 2 पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर पाती है।

अभी तक आ रहे अपडेट के मुताबिक ‘गदर 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमा हॉल खचाखच भरे हुए है। 22 साल बाद भी तारा सिंह का जादू दर्शकों से उतर नहीं पाया है।

‘गदर 2’ सनी के करियर की होगी बड़ी फिल्म

वैसे तो सनी देओल ने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्में की है सनी का एक्शन और डायलॉग दर्शकों के दिल और दिमाग पर चढ़ जाते है लेकिन गदर 2 उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है। एक्सपर्ट की माने तो गदर 2 तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

22 साल पहले गदर सनी देओल की सबसे हिट फिल्म थी गदर ने उस वक्त कुल 77 करोड़ का कलेक्शन किया था। जहां ‘गदर’ फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को लेने पाकिस्तान गए थे तो इस बार वे ‘गदर 2’ में अपने बेटे को लेने पाकिस्तान जा रहे है।

रिपोर्ट- विशाल राणा