घाटी में फिर टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने बनाया निशाना

Published
British Report on India eliminating terrorism

कश्मीर में आतंकी गतिविधियां फिर रफ्तार पकड़ने लगी हैं। पुलवामा में एक बार फिर से आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया। अस्पताल जाते समय युवक की मौत हो गई। रविवार को संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे, तभी अचानक से आंतकियों ने उनपर हमला कर दिया। गोलियां बरसा कर आतंकी मौके से फरार हो गए। इधर संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। संजय शर्मा बैंक में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करते थे। फिलहाल पुलिस और जवानों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।

आतंकियों ने पूर्व पंच को बनाया था निशाना

इससे पहले आतंकियों ने पूर्व पंच आसिफ अली को निशाना बनाया था। अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके के के हसनपोरा से आसिफ नमाज पढ़ कर लौट रहे थे। तभी उन्हें आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी जान बच गई। लेकिन इससे पहले उनके पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आसिफ के पिता मोहम्मद अली गेनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। 29 जनवरी की शाम आतंकियों ने मस्जिद के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।