शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Published
शिक्षकों का धरना प्रदर्शन
शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

रायसिंह नगर/राजस्थान: राजस्थान शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. अधिकारियों और शिक्षकों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन सहमति नहीं बनी. संगठन के जिला संघर्ष समिति संयोजक हरभजन सिंह ने बताया कि अधिकारी द्वारा लगातार सकारात्मक बात करने के बावजूद शिक्षकों को बीएलओ से मुक्त करने के स्थान पर नोटिस जारी किया गया. इन फैसलों के खिलाफ शिक्षकों ने एसडीएम का घेराव किया.

घेराव और प्रदर्शन से पहले शिक्षकों ने पब्लिक पार्क में सभा की जिसमें अनूपगढ़ व सूरतगढ़ उपशाखा के शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों को संबोधित किया. सभा के बाद शिक्षक हमें पढ़ाने दो की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए बाजार से होकर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. एसडीएम पवन कुमार ने केबिन से बाहर आकर ज्ञापन लिया और शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया.

प्रशासन की और से एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक गणेश कुमार शामिल हुए. बातचीत में जिला मंत्री शंकर गोदारा और प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने आंदोलन की जानकारी दी तो एसडीएम ने शिक्षकों की मांग को सिरे से नकारते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी मुक्त करने से इंकार कर दिया. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *