नई दिल्ली/डेस्क: 17 जून सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद आज ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो गई है। वहीं भारतीय रेलवे ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई टक्कर
बता दें, 17 जून सोमवार सुबह 9 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे। ये हादसा दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ था। दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गईं तो कई बोगियां हवा में उछल गई। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर किया। वहीं हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया।
लेखक-प्रियंका लाल