करनाल: हरियाणा में करनाल के झिलमिल ढाबे के पास नेशनल हाईवे पर एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि महिला का शव बुरी तरह कुचला गया। सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को पुलिस ने बोरे में डालकर ले जाना पड़ा।
महिला अपने पति व बच्चे के साथ रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने के लिए जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
भयानक था ये हादसा
अंबाला निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी आबिदा और छह वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर यूपी के बिराव गांव में जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर झिलमिल ढाबे के पास आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया, तो ट्रक ने बाइक को साइड मार दी।
बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और पीछे बैठी उसकी पत्नी सड़क पर जा गिरी। ट्रक का पिछला पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया। जबकि पति व बच्चा सुरक्षित है। हादसा इतना भयानक था कि महिला पिछले टायर के बीच में फंस गई और महिला के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
छह साल के मासूम को यह समझ मे नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। शायद उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि अब उसकी माँ इस दुनिया मे नहीं रही। लोगों की भीड़ और मां के शरीर के टूकड़े देखकर बेटा सदमें में था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव के टूकड़ों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान राहगीरों ने ट्रक को नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ट्रक चालक को हादसा स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर नमस्ते चौंक से पकड़ लिया। जंगशेर ने बताया कि पुलिस महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- मुकुल सतीजा