UP Toll Tax News: टोल टैक्स मांगने पर गुस्साएं बुलडोजर चालक ने तोडे़ दो बुथ, हुआ गिरफ्तार

Published
UP Toll Tax News
UP Toll Tax News

UP Toll Tax News: नेशनल हाईवे के प्लाजा पर आज तक आपने टोल को लेकर वाहन सवारों और टोलकर्मियों को आपस में लड़ते-झगड़ते जरूर देखा होगा। लेकिन यूपी के हापुड़ जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

दो बूथ को बुलडोजर से किया ध्वस्त

दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के पिलखुवा कोतवाली के तहत आने वाले छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल बूथ से गुजर रहे बुलडोजर ड्राइवर से टोलकर्मियों को टोल के रुपए मांगना इतना भारी पड़ेगा उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, गुस्साएं बुलडोजर चालक ने टोल के दो बूथ को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

टोल प्लाजा पर कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो रिकॉर्ड करते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को ध्वस्त कर रहा। वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बुलडोजर चालक गिरफ्तार

टोल मैनेजेर अजीत चौधरी ने बताया कि टोल बूथ से बुलडोजर चालक गुजर रहा था। टोलकर्मियों ने उससे टोल चार्ज मांगा तो चालक गालियां देने लग गया और साथ ही जेसीबी की टक्कर से दो टोल बूथों को भी तोड़ दिया, जिससे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे टूट गए। मतलब यह कि काफी नुकसान हुआ है। वहीं अब पुलिस ने बुलडोजर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

लेखक: रंजना कुमारी