आपराधिक घटनाओं को लेकर गांव वालों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Published

अलवर/राजस्थान: पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत और ग्रामीणों ने बानसूर में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि बानसूर क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन गया है.

आमजन और व्यापारियों में भय

आए दिन बदमाश वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे आमजन और व्यापारियों में भय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि आज सुबह खोहरी में एक व्यक्ति की लाश मिली है, सोमवार की शाम सरपंच पति की बाईक का चोरी होना, बानसूर में ज्वेलर्स की दुकान पर 50 हजार रुपये के आभूषण लेकर फरार होना जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से हत्या कर अपराधी लाशों को बानसूर में दबा जाते हैं.

अपराधियों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए

देवीसिंह ने कहा कि धन–धान्य देने वाली जमीन लाशें उगल रही है. उन्होंने कहा कि बानसूर में पुलिस की कार्यशैली संतोषजनक नहीं होने से आमजन में भय बना हुआ है. बानसूर में अपराधियों को राजनीतिक शरण मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि बानसूर में आए दिन गोलीबारी, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को बानसूर सहन नहीं करेगा. देवीसिंह शेखावत ने आगे कहा कि अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान पुर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, जयसिंह, सचिन सैनी, सुरेश ज्ञानपुरीया, गोपाल सैनी, सुनिल सिंह, बद्री प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. 

लेखक: आदित्य झा