अपने एक कहावत तो जरूर ही सुनी होगी, राम-राम जपना, पराया माल अपना। और इस कहावत को कोल्हार के लोगों ने सिद्ध कर दिया है। यकीन नहीं हो रहा है तो नीचे पूरा वीडियो दिया गया है जिसके देख आप खुद ही समझ जाओगे।
दरअसल मामला महाराष्ट्र के कोल्हार का है। जहां स्प्राइट की कोल्ड ड्रिंक लेकर जा रहा कंटेनर सड़क पर अचानक से पलटा गया। जिसके बाद चारो तरह स्प्राइट की बोतलें ही बोतलें बिखर गईं। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों कंटेनर को पलटा देख कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के लेकर भागने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायलर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को बाइक पर भाग रहे हैं।