भीषण गर्मी के बीच दिल्ली कैसे झेलेगा पानी की त्राहि-त्राहि, आतिशी ने हरियाणा सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Published
Water Crisis in Delhi
Water Crisis in Delhi

Water Crisis in Delhi: एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानियां और बढ़ी दी हैं। दिल्ली के साथ एनसीआर में भी जगह-जगह पर पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि सप्लाई के पानी से गाड़ियां या बाइक न धोएं। इतना ही आने वाले समय में पानी की बर्बादी पर चालान भी लगाया जा सकता है।

पानी की समस्या के लिए दिल्ली सरकार करेगी कोर्ट का रुख

वहीं आप नेता आतिशी ने कहा, दिल्ली अपनी पानी की सप्लाई के लिए यमुना नदी पर ही निर्भर है। पिछले सप्ताह से हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है। यमुना के पानी का स्तर गिर रहा है। जब हरियाणा की तरफ से दिल्ली की यमुना नदी में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता है तब यहां के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अमाउंट में कमी आ जाती है। इससे दिल्ली के सभी जगहों पर भेजे जाने वाली पानी की मात्रा भी घट जाती है। इसी के साथ आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार से बातचीत कर रही है। अगर 1-2 दिन में पानी की सप्लाई ठीक नहीं होती है तो हम कोर्ट का रूख करेंगे।

लेखक-प्रियंका लाल